logo

फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

फरीदाबाद l क्राइम ब्रांच डीएलएफ और बदरपुर बार्डर की टीम ने सोमवार रात आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी एक मॉल के भीतर और सड़क किनारे कार खड़ी कर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से सात मोबाइल, एलईडी टीवी व एक कार बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम सोमवार रात बंगाल शूटिंग क्षेत्र के पास गश्त कर रही थी। सूचना मिली कि स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी स्थित मॉल के एक शोरूम में दिल्ली कालका जी निवासी मोहित चौहान अपने दोस्तों के साथ आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहा है। टीम ने मौके पर जाकर देखा दुकान में तीन युवक बैठे हुए थे। सामने एलईडी स्क्रीन पर सनराईज हैदराबाद और रायल चैलेंजर बंगलुरू के बीच क्रिकेट मुकाबले का लाइव प्रसारण चल रहा था। तीनों के सामने करीब सात मोबाइल फोन और टैब रखे हुए थे। सभी आरोपी फोन पर ऑनलाइन सट्टा लगाकर मैच में पैसा लगाने का भाव पूछ रहे थे। आरोपियों की पहचान दिल्ली के कालका जी निवासी मोहित चौहान (34), पल्ला की शिव कॉलोनी निवासी अंकुर छाबड़ा व बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी निवासी दिनेश भारद्वाज के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में बदरपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्टर-16 में सड़क किनारे खड़ी कार से एक युवक को काबू किया है। टीम ने गश्त के दौरान देखा युवक मोबाइल में कुछ देख रहा है और पैसों की बोली लगा रहा है। टीम ने देखा आरोपी के मोबाइल पर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन के बीच लाइव क्रिकेट मुकाबले का प्रसारण देख रहा था। आरोपी की पहचान ओल्ड फरीदाबाद संत नगर निवासी प्रकाश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से कार, मोबाइल और करीब 13 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं।

15
2289 views